दो भाई आये थे घूमने देहरादून से ऋषिकेश, मस्तराम घाट पर एक भाई डूबा गंगा नदी में दूसरे को बचाया

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • दो सगे भाई देहरादून से ऋषिकेश आये थे घूमने, एक डूब गया दूसरे को बचाया गया 
  • डूबने वाला युवक  अभय भंडारी पुत्र कोमल भंडारी उम्र १६ वर्ष, घोड़ा फैक्ट्री, देहरादून है 
ऋषिकेश:  देहरादून के दो सगे भाई ऋषिकेश पहुंचने पर यहाँ आत्म आश्रम मे रुके हुए थे। सोमवार अपराह्न लक्ष्मण झूला के मस्तराम घाट पर दोनों  नहाने गंगा नदी में चले गए थे. इस दौरान,  गंगा की तेज धाराओ की चपेट मे आने से दोनों भाई गंगा मे डूबने लगे. चीख पुकार सुनकर एक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया.  SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  दूसरा भाई जिसका नाम अभय भंडारी पुत्र कोमल भंडारी उम्र 16 वर्ष, घोड़ा फैक्ट्री देहरादून बताया जा रहा है वह डूब गया। सूचना मिलने पर जल पुलिस और SDRF की टीम की  कड़ी मशक्क्त के बाद डूबे हुए किशोर…को अचेत अवस्था मे गंगा से बाहर निकाल लिया गया। जिसे स्थानीय चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। जँहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।,मृतक का नाम अभय भंडारी पुत्र कोमल भंडारी उम्र १६ वर्ष, घोड़ा फैक्ट्री., देहरादून का रहने वाला था.  रेस्क्यू टीम  में SDRF, जल पुलिस और सिविल पुलिस   मौके पर थी. शव क एम्स ऋषिकेश भेज दिया है.  परिजन भी एम्स पहुंचे.

Related Articles

हिन्दी English