20 वर्षीय मुस्लिम लड़की शीबा की हत्या के मामले में प्रेमी सहित दो गिरफ्तार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

अपना धर्म, अपना घर बार सब कुछ छोड़ने तैयार थी..नाम था शीबा. मुस्लिम थी हिन्दू युवा के प्यार में पागल थी. लेकिन उसकी हत्या कर दी गयी थी. मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है.  अपने मामल के घर पढ़ाई कर रही  20 वर्षीय मुस्लिम लड़की शीबा की 23 जुलाई को बेरहमी के साथ हुई हत्या के मामले में उसका प्रेमी  अरुण ही कातिल निकला. शीबा की जब लाश मिली तब उसका सिर, हाथ, कुछ उंगलियां गायब थीं.  युवती के पैर काले रंग का धागा बंधा हुआ था, उसको देखकर पुलिस युवती के परिजनों को बुलाया, उन्हूने शिनाख्त कर ली उन्ही की बेटी की लाश है करके.  रविवार को इस केस में शीबा का प्रेमी  अरुण सैनी  और उसका दोस्त कुलदीप  पकडा गया हैं. धर्म अलग होने से दोनों की फैमिली राजी नहीं थी, लेकिन शीबा शादी की जिद पर अड़ी थी. अरुण के मामा ने उसकी शादी अपनी साली से तय कर दी थी शीबा अरुण को छोड़ना नहीं चाहती थी. अरुण शीबा से दूर होना चाहता था. दोनों बचपन के सहपाठी बताये जा रहे हैं. अरुण अपने मामा के यहाँ पढता था.  इसलिए अरुण ने दोस्त कुलदीप संग मिलकर शीबा को ठिकाने लगा दिया.शीबा की डेड बॉडी की पहचान न हो, इसलिए आरोपियों ने उसका सिर अलग कर दिया. कपड़े भी उतार दिए. वो सब पानी में बहा दिए थे. उसका अफेयर एक साल से चल रहा था. लड़की अरुण के लिए अपना घर – धर्म भी कुर्बान करने को तैयार थी. मगर अरुण ने उसे अकेले में मुलाक़ात के नाम पर बुलाकर क़त्ल कर दिया..पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ALSO READ:  (स्वतंत्रता दिवस) संतों ने किया ध्वजारोहण, श्री राम तपस्थली आश्रम ब्रहमपुरी में

Related Articles

हिन्दी English