प्रतिबन्धित “काजल-काठ” की लकड़ी की तस्करी करने के आरोप में एक विदेशी समेत दो गिरफ्तार, कीमत लगभग 32 लाख, वीडियो में देखें

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी : हिमालयी क्षेत्रों के दुर्लभ वन संपदा काजल की लकड़ी को फिल्म पुष्पा के अंदाज में पुष्पा बनकर अवैध रुप से तस्करी करते हुये दो व्यक्तियों को शुक्रवार को सुबह उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पकडा गया है। पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के साथ-साथ अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को सतर्क रहकर रुटीन चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में शुक्रवार प्रातः 5-6 बजे के बीच एक सटीक सूचना पर डुण्डा पुलिस द्वारा वन विभाग बैरियर देवीधार से वाहन संख्या UK 07DD-2230(TATA TIGOR) से दो तस्करों शरत सिंह व पेमा को प्रतिबन्धित काजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये पकड़ा गया।

ALSO READ:  बलिया यूपी से पहुंचे थे ऋषिकेश गंगा आरती करने, 5 साल के बेटे को खो बैठे, फिर घाट पुलिस ने खोजकर किया सुपुर्द, हुए भावुक माता पिता

वीडियो में देखिये—-

वाहन से 318 नग लकड़ी बरामद किये गये। ये लोग भटवाड़ी के सिल्ला क्षेत्र से इस प्रतिबन्धित लकड़ी को उत्तर-प्रदेश के सहारनपुर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इनको नाकाम कर दिया। गंगोरी बैरियर पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा वाहन को रोकने की कोशिश की गई थी. लेकिन ये लोग बैरियर को टक्कर मारकर वहां से भाग निकले. जिस पर वन विभाग बैरियर देवीधार पर जाल बिछाकर चौकी प्रभारी डुण्डा सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा इनको दबोच लिया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु इनको प्रतिबन्धित लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द किया गया है.

वहीं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि काजल की लकड़ी उच्च हिमालय के आरक्षित वन क्षेत्र में पाई जाती है। काजल औषधीय दृष्टिकोण से सर्वोत्तम मानी जाती है। इसे बौद्घ सम्प्रदाय के लोग इसके बर्तन (बाउल) बनाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के लिए इस्तेमाल करते हैं। भारत, चीन, तिब्बत, नेपाल आदि देशों में इस लकड़ी की तस्करी कर उच्च कीमतों पर बेचा जाता है। माल पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनके द्वारा टीम को 1100रु0/ का पारितोषिक प्रदान किया गया।

ALSO READ:  ऋषिकेश : टॉयलेट में नेपाली महिला ने नवजात को जन्म दिया

बरामद माल-* 318 नग प्रतिबन्धित काजल की लकड़ी ( कीमत करीब-32 लाख रु0)

तस्करों का नाम पता-
1-शरत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम कनेड़ा,पो0ऑ0 डोंण्ड थाना थलीसैंण पौड़ी गढवाल, उम्र-40 वर्ष।
2- पेमा पुत्र छंगु निवासी ग्राम उमला नेपाल उम्र-25 वर्ष

Related Articles

हिन्दी English