देहरादून जिले के रानी पोखरी में ज्वेलर की दुकान में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
देहरादून : दिनांक 06 जुलाई 2024 को दोनाली रानीपोखरी निवासी एक व्यापारी ने उनकी दौनाली चौक स्थित सुनार की दुकान में चोरी होने की सूचना दी। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम ने गहन छानबीन प्रारम्भ की। लगातार प्रयास, पूर्व अपराधियों के इतिहास, साक्ष्यों के संकलन, सोशल मीडिया के आदि के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान की गई। दिनांक 05 सितम्बर 2024 को पुलिस टीम द्वारा रानीपोखरी के पास से 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, जिनकी तलाशी में उनके पास से एक तमंचा, 01 अवैध चाकू, जिंदा कारतूस व आलनकब बरामद हुआ, अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा सुनार की दुकान में चोरी की घटना को स्वीकार किया गया, चोरी की गई ज्वेलरी को मुजफ्फरनगर में ज्वेलर्स के पास बेचना बताया गया, जिस पर तत्काल पुलिस टीम ने अभियुक्त को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से घटना में चोरी की गई चांदी बरामद हुई।पुलिस ने लालू और कृष्ण कुमार उर्फ अंडू निवासी ईसापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को दबोच लिया। जबकि उनके दो साथी गंगा सिंह निवासी रमपुरा, जिला खीरी, उत्तरप्रदेश और चपेटा निवासी ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश फरार हैं।