गुमानीवाला के आशीर्वाद कॉलोनी में घर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम, दो गिरफ्तार माल भी बरामद
![](https://nationalvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241223-WA0018-780x470.jpg)
![](https://nationalvani.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BasantutsavShobhayatra.jpeg)
- कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
- घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में
- अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गयी लगभग 03 लाख रू0 की ज्वैलरी तथा अन्य सामान बरामद
ऋषिकेश : घटना का विवरण: दिनांक 22-12-2024 को शिकायतकर्ता हरीश रावत पुत्र स्व0 बसन्त सिह रावत निवासी गली न0 4, आर्शीवाद कालोनी, गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि कि दिनांक 21-12-2024 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोडकर उनके घर से सामान, ज्वेलरी व नगदी चोरी कर लिए है । प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं-634/2024 धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी की गयी।
सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में मुखबिर तत्रं को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 23-12-24 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर क्षेत्र से 02 अभियुक्तों 01: मनोज कुमार पुत्र रोशन लाल तथा 02: निखिल उनियाल उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से उक्त घटना में चोरी की गयी लगभग 3 लाख रू0 की ज्वैलरी तथा अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो मजदूरी का कार्य करते हैं तथा नशे के आदी हैं । अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनो अभियुक्तगण चोरी की गयी ज्वैलरी को बेचने की फिराक में थे इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
1- अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी: गली न0: 25 कैनाल रोड गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र: 35 वर्ष ।
2- निखिल उनियाल उर्फ बॉबी पुत्र दिनेश उनियाल निवासी: निकट प्राईमरी स्कूल भट्टोवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र: 24 वर्ष । माल बरामदगी:
1- चोरी गयी ज्वैलरी अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रू0
2- 13780 रुपये नकद
3- 02 गैस सिलेण्डर एच0पी0 कम्पनी
4- 01 टुल्लू पम्प व अन्य सामान
पुलिस टीम:
1- उ0नि0 ओमवीर सिंह
2- अपर उ0नि0 सुनील राज
3- हे0का0 अमित राणा
4- कानि0 कमलेश कुमार
5- कानि0 विजेन्द्र पुण्डीर