रायवाला में छोटा हाथी में शराब ले जा रहे थे दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
रायवाला :  मुख्यमंत्री उत्तराखंड  के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान एवं आगामी लोक सभा चुनाव के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना रायवाला पुलिस एवं एसओजी देहात की संयुक्त टीम  द्वारा दिनांक 17.04.2024 को मुखबिर की सचूना पर नया रेलवे अण्डरपास रायवाला से 50 मीटर आगे के पास  02 अभियुक्तगणों को वाहन संख्या UK08 CA 4093 TATA ACE छोटा हाथी मे 23 पट्टी अग्रेजी शराब को अवैध रुप से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-81/2024 धारा 60/72 आबकारी एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
(1). राजीव कुमार पुत्र दर्शनलाल नि0 एस- 2 विष्णुगार्डन थाना कनखल हरिद्वार उम्र – 37 वर्ष 
(2). राजकुमार वादवा पुत्र स्व0 रामलाल बादवा नि0 म0नं0 6 कृष्णा नगर थाना कनखल हरिद्वार उम्र – 52 वर्ष 
बरामदगी विवरण-
(1).अभियुक्त के कब्जे से 23 पेटी कुल 1104 पव्वे अंग्रेजी शराब  MC DOWELL’S NO.1 SELECT WHISKY बरामद ।
(2). वाहन छोटा हाथी TATA ACE नं0 UK08 CA 4093 रंग – क्रीम कलर
पुलिस टीम-
1. अ0उ0नि0 बिरेन्द्र प्रासद काला  , थाना रायवाला
2. कानि0 1011 मनोज बिष्ट  ,थाना रायवाला 
3. कानि0 1478 पंकज रावत ,थाना रायवाला 
4. कानि0 सोनी  ,एसओजी देहात 
5. कानि0 मनोज ,एसओजी देहात

Related Articles

हिन्दी English