नैनीताल: एयरफोर्स के दो कर्मी बहे नदी में, एक की मौत एक को बचाया गया
नैनीताल: उत्तराखंड में नैनीताल जनपद के भुजान क्षेत्र में एयर फोर्स के दो कर्मी कोसी नदी में बह गए। जिसमें से एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी रवि कुमार और ग्वालदम निवाशी संजय अपने दोस्तो के साथ घूमने खैरना के भुजान गया था। जहा रवि और संजय नदी में नहाने उतार गए और इसी बीच नदी के बहाव में बह गए। घटना के बाद युवक के अन्य दोस्तो में हड़कंप मच गया और उनके शोर मचाने पर क्षेत्रीय लोगों ने रेस्क्यू कर एक युवक को बचा लिया।जबकि दूसरे युवक का करीब चार किलोमीटर दूर से शव बरामद कर लिया