ऋषिकेश : सड़क किनारे खड़े ट्रकों से बैटरी और टायर चोरी करने वाले 2 अभियुक्त मसरूर और शाहबाज गिरफ्तार
4 बैटरी, 2 टायर मय रिम तथा घटना में प्रयुक्त आईसर ट्रक बरामद
ऋषिकेश : दो घटनाएं प्रकाश में आयी। पुलिस के पास तहरीर आने के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों सड़क किनारे ट्रकों से बैटरी और टायर चुराते थे। दोनों सहारनपुर के रहने वाले हैं।
केस संख्या एक में वादी प्रभुनाथ गुसाई निवासी जोशियाड़ा उत्तरकाशी के द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी गई की 16 अक्टूबर 2023 को मेरे ड्राइवर मुकीम ने रात 9:00 बजे गुमानीवाला शिव मंदिर के पास मेरा ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UK10CA5588 खड़ा किया था जब ड्राइवर सुबह ट्रक के पास आया तो ट्रक के दोनों पिछले टायर रिम सहित व अन्य सामान चोरी हो गया था| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 543/2023 धारा 379 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया| केस संख्या 2 में वादी गजेंद्र सिंह नेगी पुत्र बचन सिंह नेगी निवासी मनसा देवी गुमानी वाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की 24 अक्टूबर 2023 को समय रात्रि 11:00 बजे मेरे दो वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA5005 UK14CA3003 जो की खांड गांव निकट आरटीओ के पास खड़े थे जिनमें से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दोनो वाहनों की चार बैटरियां चोरी कर ली गई है| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 544/23 धारा 379 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया|
सम्बंधित मामले में टीम गठित की गयी। संबंधित अभियुक्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो दो व्यक्तियों के द्वारा अपने वाहन आईसर ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP11BT7146 का प्रयोग कर उपरोक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देना प्रकाश में आया। जिसके पश्चात दोनों अभियुक्तों को दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को मनसा देवी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी में प्रयुक्त आईसर ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP11BT7146 एवं चोरी की गई चार बैटरियां तथा दो टायर रिम सहित बरामद किए गए।
नाम पता गिरफ्तार जो हुए हैं-
1-मसरूर पुत्र असलम निवासी ग्राम उग्राह थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2- शाहबाज पुत्र मेहताज निवासी उपरोक्त
बरामदगी विवरण-
1-04 बैटरी (ट्रक)
2-02 टायर सहित रिम एमआरएफ कंपनी का
3-आईसर ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP11BT7146 (चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त)
पुलिस टीम :
1-उपनिरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2-हेड कांस्टेबल अमित राणा
3-कांस्टेबल शीशपाल
4- कांस्टेबल कुलदीप
5- कांस्टेबल दिनेश मेहर