एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, बिहार से मोहम्मद जावेद और उसकी साथी पूर्णिमा गिरफ्तार
- पीडिता पिथौरागढ़ जिले के थल की रहने वाली है, एम्स ऋषिकेश में स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के लिए थे 6 लाख 25 हजार
- बिहार निवासी एक मोहम्मद जावेद और उसकी साथी युवती पूर्णिमा गिरफ्तार, एक पहले से हो चुका है गिरफ्तार
एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को बिहार से गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम हैं मोहम्मद जावेद और उसकी साथी पूर्णिमा. इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है पुलिस ने एक आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार, थल निवासी एक ब्यक्ति ने पुलिस को शिकायत की थी. 3 फ़रवरी 2024 को पुलिस के पास पहुंचा था पीड़ित. शिकायत में बताया गया था, 2018 में कोतवा गोपालगंज बिहार निवासी मोहम्मद जावेद और उसकी साथी पूर्णिमा. निवासी कन्हैया भगत सिंह चांदपुर बेला, छपड़ा, पटना, बिहार निवासी राजकुमार सिंह ने उनकी पुत्री को ऋषिकेश एम्स में स्टाफ नर्स में बहरती करने के नाम पर 6 लाख 25 हजार रुपये लिए. नौकरी तो लगी नहीं फिर पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने लौटाने से मना कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत के आधार पर थल थाने में मुक़दमा दर्ज किया गया. धारा 420,467, 468, 506, 120 के तहत. जांच शुरू हुई. केस में मोहम्मद जावेद और राज कुमार सिंह को पटना, बिहार से गिरफ्तार किया है.