रायवाला में चोरी के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
रायवाला :  कोतवाली रायवाला पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत  चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।दिनाँक-10/11/2025 को  सतेश्वरी रावत  W/O स्व0 प्रेम सिह  R/O  भट्ट डेयरी, माँ चाँदनी स्कूल के पास रायवाला दे0दून ने हाजिर थाना आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 01/11/2025 को शाम  20.00 बजे वह अपने परिवार के साथ शादी में गयी थी समय 23.00 बजे शादी से लौट कर घर आयी तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा  मकान के मेंन गेट का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखी आलमारी से नकदी, ज्वैलरी, व एक मोबाइल फोंन वीवो कम्पनी का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मु0अ0स0 190/25 धारा-305(A),331(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर उच्च स्तर की सुरागरसी पतारसी कर तथा सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुये 02 अभियुक्तगणो को चोरी के माल के साथ हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणो को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
=================================================
अभियुक्तगण-
1-आशीष पुत्र  राजवीर निवासी ब्रह्मपुर रुडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष
2- आकाश पुत्र राधेश्याम उर्फ तेलू हलवाई  निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष
================================================
बरामदगी का विवरण-*
अभि0गणो के कब्जे से एक पीली धातु की चैन नुमा मंगलसूत्र जिस पर काले दानों की माला, तथा सफेद धातु के बच्चों के 05 जोडी धागुले (10 नग), 02 हंसुली (बच्चों की), 04 पाँव के बिछुवे बरामद
===============================================
पुलिस टीम  (कोतवाली रायवाला )
प्रभारी निरीक्षक आर एस खोलिया
उ0नि0 योगेश खुमरियाल
उ0नि0 कुशाल सिहं रावत
का0 1161 अनित कुमार
का0 1696 नन्द किशोर
का0 1566 हंसराज
SOG टीम (ग्रामीण देहरादून)
निरीक्षक मुकेश त्यागी
का0 1185 नवनीत नेगी
का0 1720 सोनी कुमार
का0 1202 शीशपाल

Related Articles

हिन्दी English