ऋषिकेश : ट्रक ने वीरभद्र रोड पर मारी कई गाड़ियों को टक्कर।घटना CCTV में कैद।
ऋषिकेश।बुधवार रात वीरभद्र रोड पर आवास विकास के सामने एक ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी जिस समय घटना हुई उस समय हल्की बूंदाबांदी जारी थी इस वजह से गनीमत रही सड़क पर लोग ज्यादा मौजूद नहीं थे।ट्रक का नंबर है UK 07C C2207. फिलहाल ट्रक पुलिस के कब्जे में है.
वीडियो (CCTV) में देखिये कैसे टक्कर हुई-
इसी बीच एक ट्रक ने पहले कार को टक्कर मारी उसके बाद पानी का एक टैंकर खड़ा था उस को टक्कर मारी उसके बाद अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे रुका ट्रक।वहीं, गनीमत रही इसमें किसी की जान नहीं गई। SSI डीपी काला के अनुसार ट्रक ड्राइवर अभी फरार है पुलिस ने ट्रक मालिक को बुलाया है। बताया जा रहा है कार चालक को चोट आई है।
वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।किसकी गलती थी जांच के बाद सामने आएगा।ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से ट्रक ने कार को टक्कर मारी और अन्य वाहन भी ट्रक की चपेट में आ गए।