ऋषिकेश :काली मंदिर के पास शिवभक्तों का ट्रक पलटा, ११ शिवभक्त घायल

- कावड़ यात्रियों के लिये संकटमोचक बनी ऋषिकेश पुलिस
- कावड़ यात्रियों को ले जा रहे ट्रक के अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलटने की सूचना पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही
- दुर्घटना में घायल 11 कावड़ यात्रियों को ऋषिकेश पुलिस द्वारा तत्काल एम्बूलेन्स के माध्यम से पहुँचाया गया अस्पताल


घायल व्यक्तियों का विवरणः
1- सनी पुत्र ओमप्रकाश
2- शेखर पुत्र राजेंद्र
3- प्रवीण पुत्र सतपाल
4- तरसेन पुत्र रंजीत
5- रवि पुत्र गुरुविन्दर
6- रोहित पुत्र सुभाष
7- वंश पुत्र सिकंदर
8-विक्रम पुत्र जसपाल
9-सावन पुत्र सुमेर चंद
10- रजत पुत्र भगवान दास
11- नितिन
सभी निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा निवासी हैं.