ऋषिकेश :1500 फ़ीट की ऊंचाई से ट्रक पहाड़ से नीचे लुढ़का, 2 की मौत 7 घायल, श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहा था

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश/देवप्रयागः पहाड़ में समुद्र तल से लगभग 1500 फ़ीट की ऊंचाई से एक ट्रक नीचे खाई में जा लुढ़का। घटना तीन धारा की है।9 लोग थे सवार ट्रक में। अधिकांश उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद के हैं। 2 की मौत हो गयी है 3 लोग गंभीर हैं, बाकी देवप्रयाग प्राथमिक केंद्र भेजे गए हैं।

दरअसल, बारिश के बीच श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा एक ट्रक तीनधारा के पास अनियंत्रित होकर अचानक गहरी खाई में जा गिरा, घटना बृहस्पतिवार की सुबह की है। खाई में गिरते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए, घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी।जिस समय घटना हुई बारिश हो रही थी।

ALSO READ:  निकाय चुनाव...कांग्रेस ने भी पहली लिस्ट जारी की प्रत्याशियों की

ट्रक में नौ लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों ने दम तोड़ दिया है, तीन गंभीर घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भेजा गया है, रेस्क्यू टीम घायलों को निकालने में लगी हुई है, ट्रक में अधिकांश नजीबाबाद के लोग सवार थे, सभी घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है,

Related Articles

हिन्दी English