ऋषिकेश :  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में विवेकानंद योग सभागार में शहीद की शहादत को किया नमन

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में शहीद बिपिन चंद्र की वीरांगना पुष्पा पंत को विद्यालय की वंदना सभा में माला पहनाकर शॉल ओढाकर  ओर स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि पुष्पा देवी, वीर नारी है, उनके पति स्वर्गीय सिपाही बिपिन चंद्र पंत 20 कुमाऊं रेजिमेंट में थे,वर्ष 1990 में जम्मू कश्मीर सीमा से पाकिस्तानी आतंकियों को खदेड़ते हुए,सात आतंकियों को ढेर करने के बाद जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तानी गोलाबारी में सीमा पर शहीद हो गए थे, आज हमारा सौभाग्य है देश की सुरक्षा के लिए जान देने वाले शहीद की वीरांगना आज हमारी वंदना सभा में उपस्थित है।विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल के चले कार्यक्रम संचालन में  नरेन्द्र खुराना ,सतीश चौहान ,कर्णपाल बिष्ट,मनोरमा शर्मा ,संगीता जोशी,यशोदा भारद्वाज, रीना पाटिल, सुहानी सेमवाल,  नेहा , आरती बडोनी, लक्ष्मी चौहान, मीनाक्षी उनियाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English