ऋषिकेश में वीरभद्र जन कल्याण समिति की तरफ से केवी में 5 शहीदों को दी गयी श्रधान्जली और 5 पेड़ लगाये शहीदों के नाम से

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल  ने कार्यक्रम में शिरकत की

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : सोमवार को वीरभद्र जन कल्याण समिति की तरफ से उत्तराखंड के वीर शहीदों के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश में आयोजित किया गया जिसमें महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल  ने शिरकत करी और और अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वृक्षारोपण  कार्यक्रम किया गया  कुसुम   कंडवाल  ने बताया कि अभी-कुछ दिन पहले उत्तराखंड के  5 नौजवान  वीरों ने अपनी शहादत दी.

ALSO READ:  श्रीनगर इलाके में हरियाणा निवासी युवकों का कार वाला विडियो वायरल होने पर चार के खिलाफ कार्रवाई

उनकी शहादत को हम कभी भुला नहीं पाएंगे कुसुम कंवल नहीं बताया कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है  इसी क्रम में  मीरा नगर की निवर्तमान पार्षद सुंदरी कंडवाल ने बताया कि हमारी समिति लगातार पर्यावरण जल संरक्षण और संस्कृति के लिए काम करती रहती है और इस बार उत्तराखंड के 5 नौजवानों की शहादत के लिए श्रद्धांजलि और वृक्षारोपण कार्यक्रम समिति के द्वारा केंद्रीय विद्यालय में रखा गया है जिसमें की विद्यालय परिवार भी सम्मिलित रहा और हम इन वीर शहीदों की त्याग और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएंगे हर कार्यक्रम मे समिति के अध्यक्ष लता राणा शशि राणा शोभा कोटियाल विनीता बिष्ट भावना भट्ट रीना उनियाल चंद्रकांता बिष्ट देवेश्वरी उनियाल माया गले किरण त्यागी राजेश्वरी सेमवाल अरविंद चौधरी रमेश चंद्र शर्मा मोहन प्रसाद भट्ट धर्मेंद्र सिंह बिष्ट उषा लाखेड़ा जगदीश बिष्ट के साथ बहुत  बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक और छात्रों ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित  की.

ALSO READ:  ऋषिकेश की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता व उनके परिजनों से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष

Related Articles

हिन्दी English