ऋषिकेश में आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ हरेला पर्व पर वृक्षारोपण

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिवार और राष्ट्रीय सेवा योंजना के स्वयंसेवियों ने संयुक्त रूप से विद्यालय के पास मैदान में अनेको औषधि और जड़ी बूटियों व फलदार वाले पौधे रोपित किए गए ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं से ये आग्रह किया किया है सभी अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी की क्योंकि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है।

ALSO READ:  राज्ये में स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा निर्मित उत्पादों का उपयोग किया जाये : मुख्य सचिव

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवायोजना कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि वर्तमान समय में जो बढ़ती गर्मी का प्रकोप है और गलोबल वार्मिंग जैसे वर्तमान स्थिति है,भविष्य में वह एक बड़ी आपदा का जन्म ले रही है उसके लिए हम सभी को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राएं अपने जन्म दिवस पर विद्यालय में एक पौधा लगाते है ओर उसकी देखभाल भी करते है। इस मौके पर वृक्षारोपण प्रमुख राजेश शर्मा ,रविंद्र सिंह परमार , सतीश चौहान,और अन्य अध्यापक व विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

Related Articles

हिन्दी English