बरात में जा रहा ‘टेम्पो ट्रेवलर बस’ के ब्रेक फेल, चपेट में आने से महिला सिपाही की मौत

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम/हल्द्वानी : हैड़ा खान से बरात जा रही थी गौलापार उसी दौरान बरात में जा रहा टेम्पो ट्रेवलर संख्या UK 04PA 0821 दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक महिला सिपाही की मौत हो गयी.

बताया जा रहा है टेम्पो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हुए, टेम्पो ट्रैवलर ने सामने से आ रही स्कूटी और बाइक को उसके लिए उसने अपनी चपेट में ले लिया. स्कूटी और ट्रैवलर खाई जब में गिर गए. गणितमत रही टेम्पो ट्रेवलर पेड़ से टकरा गया नहीं तो और बड़ी दुर्गटना हो सकती थी. घटना काठागोदाम से चार किलोमीटर दूरी पर हुई. घयलों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल लाया गया. टेम्पो ट्रेवलर ने यूपी 87 ऍफ़ 0919 व् बाइक संख्या 04 एक्स 9535 को अपनी चपेट में लिए लिया.

ALSO READ:  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने वार्ड 8 और 9 में कपड़े के थैले वितरित किए गए

स्कूटी पर आरपीए की महिला सिपाही रेनू व् कमलेश जबकि बाइक पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर दिनेश मीणा व् महिला कॉन्स्टेबल सविता सवार थे. स्कूटी समेत खाई में गिरी रेनू की मौके पर मौत हो गयी जबकि सब इंस्पेक्टर दिनेश गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं और दिल्ली रेफेर कर दिए गए हैं.मामले की काठगोदाम पुलिस जांच कर रही है.

ALSO READ:  क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व काबीना मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने रायवाला में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल का निरीक्षण कर निशुल्क सेवा की सराहना की

Related Articles

हिन्दी English