देहरादून: अब उम्र के हिसाब से शिक्षकों को ट्रांसफर में दी जाएगी राहत, शिक्षा विभाग ने सुझाव के लिए ड्राफ्ट को अपनी वेबसाइट पर किया अपलोड

अटल उत्कृष्ट स्कूलों एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के चयनित शिक्षकों के तबादले भी इसी नीति के तहत किये जाएंगे

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : राज्य में शिक्षा विभाग से बड़ी खःबर है।  राज्य में अब उम्र के हिसाब से शिक्षकों को ट्रांसफर में दी जाएगी राहत।इसके लिए शिक्षा विभाग ने सुझाव के लिए ड्राफ्ट को अपनी वेबसाइट पर किया है अपलोड।

ट्रांसफर में शिक्षकों को उनकी उम्र के हिसाब से दिए जाएंगे अंक। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर भी अंक जोड़ने का किया जाएगा काम।विवाहित शिक्षिकाओं को पूरे सेवाकाल में एक बार अपने गृह जिले या पति के कार्यस्थल पर तबादले की मिलेगी छूट तीन साल की सेवा पूरी करने के बाद शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में जिले एवं मंडल परिवर्तन की मिलेगी छूट,

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़...हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक  के पैर पर लगी गोली

वहीं अटल उत्कृष्ट स्कूलों एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के चयनित शिक्षकों के तबादले भी इसी नीति के तहत किये जाएंगे। तबादलों में तैनाती मूल अधिकार नहीं होगा। यदि कोई व्यवहारिक परेशानी हुई तो विभाग या सरकार अंतिम निर्णय लेगी।

ALSO READ:  देहरादून जिले में  धारा 166,167 अंतर्गत 750 बीघा भूमि पर कब्जा वापसी शुरू... 166, 167 की कार्यवाही सिर्फ नोटिस तक सीमित नहीं : DM

Related Articles

हिन्दी English