SBI और PNB बैंकों से लेनदेन बंद किया कर्नाटक सरकार ने, सभी निकाल लें अपनी जमा पूंजी…जानिए

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

कर्णाटक सरकार ने देश के सबसे बड़े बैंक SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और   PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक से लेनदेन पूरी तरह तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. दोनों ही बड़े बैंक हैं देश के. लेकिन इस फैसले से बैंकिंग सेक्टर में हडकंप मचा हुआ है. इससे इंडेक्स/स्मेंटॉक मार्किट में  असर पढ़ना लाजमी है.  आपको अबता दें, कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ सभी लेनदेन पर रोक लगा दी है. यह फैसला तुरंत लागू होगा.

ALSO READ:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में  भाजपा अधिक मजबूत हुई: हेमंत द्विवेदी

सरकार ने यह कदम कथित वित्तीय अनियमितताओं के बाद उठाया है. मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी विभागों को इन बैंकों से अपना पैसा निकालकर खाते बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राज्य सरकार ने कहा जिनके रुपये हैं वे निकाल लें, सरकार का कोई विभाग पैसे जमा नहीं करेगा इन बैंकों में. राज्य सरकार ने कई बार चेतावनी दी बैंकों को लेकिन बैंक नहीं माने. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो, सरकार का  कहना है हमारे सरकारी पैसे के ये बैंक मिसयूज कर रहे थे. यानी कथित दुरूपयोग कर रहे थे.जब बैंकों ने कोई एक्शन नहीं लिया तब हमें मजबूरन यह कदम उठाना पडा. इस मामले में वित्त विभाग के सचिव जाफर ने आदश जारी किया हुआ है. आदेश के अनुसार, कोई भी सरकारी विभागत SBI और PNB में पैसे जमा नहीं कराएगा.  यूनिवर्सिटी और दूसरे बैंकों सरकारी विभागों पर भी आदेश लागू होगा यानी उनको भी लेनदेन बंद करना पड़ेगा.

Related Articles

हिन्दी English