टिहरी तहसील में एसडीआरएफ टीम कोटि कॉलोनी द्वारा ट्रेनिंग दी गयी

ख़बर शेयर करें -
टिहरी :  एसडीआरएफ टीम कोटि कॉलोनी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित आपदा प्रशिक्षण  प्रोग्राम में प्राथमिक चिकित्सा ,  इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाना , रोप  रेस्क्यू  का  अभ्यास, आपदा के गुर की जानकारी दी गई. रेस्क्यू  उपकरण का परिचय कराया गया।प्रशिक्षण मे सिविल जज  व अन्य स्टाफ, पुलिस कर्मी, तहसील कार्मिक, वकील तथा 70 स्वयंसेवी/ प्रतिभागी  और ग्रामीण मौजुद रहे.  बाद समाप्त प्रशिक्षण टीम सकुशल कैंप पहुंच गई है।टीम के सदस्य HC  शैलेन्द्र चमोली, CT. विजय खरोला, अनिल नेगी, सुमित नेगी, सुमित तोमर रहे।

Related Articles

हिन्दी English