बेन नदी में पानी आने की वजह से आवाजाही रोकी गयी, SDRF मौके पर

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर जाने वाले सड़क जिसको चीला मार्ग कहा जाता है वह रोक दिया है ट्केरेफिक लिए. क्यूंकि पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के चलते अब पानी काफी आ गया है नदी में. इस नदी के ऊपर से वाहन आते जाते थे. ऐसे में SDRF कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, ऋषिकेश चीला मार्ग बीन नदी उफान पर है. किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही के सख्त मनाही है. मौके पर लोगों को सतर्क रहने को बताया गया, किसी भी प्रकार का जोखिम न लें. जलस्तर न्यूनतम होने पर वाहन को जाने दिया जाएगा. एस डी आर एफ टीम ने किया नदी का निरीक्षण. मौके पर SDRF और पुलिस टीम मौजूद.
ALSO READ:  मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार तोड़े जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

Related Articles

हिन्दी English