नेपाली फार्म तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने ऑनलाइन चलाया चालान अभियान, अब आएगा घर चालान

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : ऋषिकेश-हरिद्वार हाइवे पर स्थित  नेपाली फार्म सर्विस लेन तिराहे पर आज दूसरे दिन भी चालानी प्रक्रिया दोहराई गई। सर्विस लेन तिराहे पर खड़े किए जा रहे दुपहिया वाहनों से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। जिस कारण आज ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने एक बार फिर मय फोर्स नेपाली फार्म तिराहे पर खड़े दुपहिया वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे।टी प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते दिन करीब 20 ऑनलाइन चालान काटे गए। खबर का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा दो दिन से ऑनलाइन चालान अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। टीआई प्रदीप कुमार ने बताया कि हालांकि चालान काटना कोई समस्या का समाधान नहीं है। लेकिन व्यवस्था बनाए रखने के लिए चालानी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जो आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

Related Articles

हिन्दी English