टिहरी : सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई

Ad
ख़बर शेयर करें -

टिहरी: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन में आज जिला कलेक्ट्रेट सहित जनपद के समस्त कार्यालय में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालने करने की शपथ ली गई।

जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल के प्रांगण में कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालने करने यथा सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा सम्बन्धी बातों का ध्यान रखने, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करवाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात न करने, हमेशा एम्बुलेस और फायर ब्रिगेड गाडियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने तथा सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने आदि की शपथ ली गई।

ALSO READ:  ऋषिकेश: ब्लिंकिट के बैग में शराब मिली, चंद्रभागा इलाके में आबकारी की रेड, एक गिरफ्तार

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। वहीं जनपद के समस्त तहसील, ब्लॉक एवं विभागीय कार्यालयों में विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालने करने की शपथ ली गई।

Related Articles

हिन्दी English