व्यापारियों ने ऋषिकेश मेन बाजार के यूरिन पॉइंट को शीघ्र ठीक किये जाने की मांग को लेकर मिले नगर आयुक्त से
- पंडित नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने की मुलाकात नगर आयुक्त से, मुख्य बाजार के यूरिन पॉइंट को शीघ्र ठीक कराए जाने की मांग
ऋषिकेश :ब्यापारियों के द्वारा सोमवार को नगर के उच्च अधिकारी यानी शैलेंद्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया. पं० नरेंद्र शर्मा ने कहा तीर्थ नगरी ऋषिकेश का यह शहर विश्व का धार्मिक स्थल, गढ़वाल का मुख्य बाजार, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में नागरिकों का आवागमन होता है. पुराना मुख्या बाजार स्थित घाट रोड नियर नाभा हाउस के बाहर लगभग 50 वर्षों से एक सार्वजनिक यूरिन पॉइंट स्थित है. जिसका उपयोग स्थानीय नागरिक एवं यात्रियों द्वारा किया जाता रहा है. कुछ दिन पूर्व किसी अज्ञात ठेकेदार द्वारा नवीनीकरण किए जाने को लेकर उसको तोड़ा गया, किंतु काफी दिन से उस पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। आपसे आग्रह है जनहित में सार्वजनिक यूरिन प्वाइंट को शीघ्र चालू कराया जाए। जिससे नागरिकों को खुले में यूरिन पास की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। ठीक इसी के बाहर कुछ दिन पूर्व नाली के ऊपर स्लैब डाला गया था. जिसका मलवा नहीं हटाया गया. कृपया कर इसे भी हटवाने की कष्ट करें। ब्य्पारियों में इस दौरान, दीपक पावाह, राजेंद्र भोला, विजय मोहन, योगेश गोगिया, राजीव अरोड़ा, घनश्याम सैनी, इंद्रेश भोला, राजीव गावरी पंकज जुनेजा, आशु वर्मा, श्याम सुंदर अरोड़ा ,आकाश अरोड़ा, दादित कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।