ऋषिकेश में आज से गंगा नदी में राफ्टिंग शुरू…रोमांच का मजा ले सकेंगे पर्यटक

सोमवार से रंग विरंगी राफ्ट दिखनी शुरू हो गयी गंगा नदी में राफ्टिंग की अनुमति मिलने के बाद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आज से गंगा नदी में तीन ज़ोन में राफ्टिंग शुरू हो चुकी है. पर्यटक काफी दिनों से इसका इन्तजार कर रहे थे. इस बार 22 दिन देर से शुरू हुई है राफ्टिंग. इससे पहले संयुक्त  निरिक्षण टीम की रिपोर्ट पर साहसिक खेल विभाग ने राफ्टिंग की अनुमति देने का निर्णय लिया था. प्रथम चरण में तीन स्थानों पर मिली है राफ्टिंग की अनुमति. इसमें मरीन ड्राइव से शिवपुरी, ब्रह्मपुरी से निम् बीच और खराश्रोत से के एबेच राफ्टिंग शुरू किये जाने की संस्तुति की थी. अन्य जगहों से बाद में तय किया जायेगा. बर्सिथ साहसिक खेल अधिकारी जसपाल सिंह चौहान के अनुसार, संयुक्त टीम निरिक्षण करने के बाद तीन जगहों पर राफ्टिंग शुरू करने की अनुमति दी है. इससे पहले रिवर राफ्टिंग तकनीकी समिति ने राफ्ट और क्याक से रेकी रन का आयोजन किया था. आपको बता दें मानसून सीजन में लगभग दो महीने के लिए राफ्टिंग बंद कर दी जाती है. बारिश ज्यदा होने और उफनाती नदी में राफ्टिंग उस समय संभव नहीं है.

Related Articles

हिन्दी English