खदरी खडक मांफ में उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में शीर्ष वरीयता प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश  :       उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा में शीर्ष वरीयता प्राप्त छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया, इस अवसर पर शीर्ष वरीयता प्राप्त छात्राओं के गुरुजनों को भी शॉल उड़ा कर सम्मानित किया गया l
ग्राम सभा खदरी खड़क माफ की पूर्व प्रधान सुनीता रावत ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा में शीर्ष वरीयता प्राप्त करने वाले स्थानीय छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया सम्मानित होने वाली इंटरमीडिएट की छात्राएं कुoदिव्यांशी उपाध्याय स, वि, मऋषिकेश 475/500 95%,8 वा स्थान कुo सोनी सेमवाल विवेकl स्कूल 468/500 93.6%16वा स्थान कुo अंशिका भट्ट राo इंo कॉo खदरी 429/500 85.8%, हाई स्कूल में शीर्ष वरीयता प्राप्त कुo सुहानी शिवालिक भागीरथी पo स्कूल 482/500, 96.4% 16वा स्थान, कुo खुशी मुंडेपी विवेका स्कूल 470/500 94%, कुo अंजली बिष्ट राo इंo कॉo खदरी 465/500 93% कुo भूमिका जेठूड़ी नालंदा शिक्षण संस्थान 446/500 89.2% कुo प्रियंका नेगी नालंदा शिक्षण संस्थान खदरी 446/500 89.2% को सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री महावीर प्रसाद उपाध्याय, श्री गजेंद्र रयाल, लक्ष्मण सिंह गुरुजी को शॉल उड़ा कर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका पूर्व प्रधान सुनीता रावत ने कहा कि उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा में मेरिट लिस्ट में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली छात्राओं के कारण खदरी ग्राम सभा का नाम भी रोशन हुआ हैl प्रत्येक वर्ष ऐसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके वह स्वयं भी गोरावांवित महसूस करती हैं l प्रतिभा सम्मान समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, संजय उपाध्याय, भगवान दत्त भट्ट,केपी कंडवाल, रामस्वरूप रणकोटी, सत्य प्रकाश शर्मा, सुमन रानी, रंजना देवी, दीपा देवी, संगीता मुंडेपी, सरिता सेमवाल आदि उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English