उत्तराखंड में आज प्रचार का अंतिम दिन, रुद्रपुर में मोदी तो हरिद्वार-धनोल्टी में अमित शाह तो गढ़वाल में योगी करेंगे प्रचार, प्रियंका करेंगी 3 जगह पहली बार प्रचार

उत्तराखंड सीईओ के अनुसार 8 जनवरी से अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विभिन्न धाराओं के तहत 157 FIR दर्ज कराई गई है।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. शाम को आज प्रचार थम जाएगा. गलियों, सड़कों मोहल्लों में जो स्पीकर, नेता जी भीड़ के साथ आ जा रहेथे वे सब थम जायेंगे आज.

वहीँ आज भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य स्टार प्रचारकों को मोर्चे पर उतारा है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दो दिनों में ही भाजपा के स्टार प्रचारकों की दो दर्जन से ज्यादा सभाएं हो चुकी हैं।अब जबकि चुनाव प्रचार को कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं तो इस दौरान भी स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ सभाएं निर्धारित की गई हैं। शनिवार को रुद्रपुर में प्रधानमंत्री की सभा होनी है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाह का धनोल्टी में सभा के बाद हरिद्वार में गंगा पूजन कार्यक्रम और शाम को देहरादून जिले के रायपुर व सहसपुर में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट व रामनगर में सभाओं को संबोधित करेंगे।वहीँ, कांग्रेस के लिए उत्तराखंड में पहली बार प्रियंका गांधी की जनसभा, खटीमा, हल्द्वानी व श्रीनगर में आज करेंगी प्रचार

ALSO READ:  38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत टिहरी झील कोटी कॉलोनी में रोइंग खेल प्रतियोगिताएं हुई शुरू

योगी रहेंगे गढ़वाल में –
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को कोटद्वार, थलीसैंण, टिहरी व रुड़की में सभाओं को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने को जुटेंगे। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य नेता भी लगातार सभाओं को संबोधित करने के साथ ही घर-घर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।वहीँ कांग्रेस व् अन्य दलों के भी कई दिग्गज आएंगे आज प्रचार करने के लिए. 14 फ़रवरी को चुनाव हैं उत्तराखंड में.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री ने किया परेड ग्राउंड, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के अन्तर्गत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का अवलोकन

चुनाव आयोग की इस बीच कड़ी नजर रहेगी मैदानके दिन तक. चुनाव से जुड़ी शिकायत के लिये टोल फ़्री नम्बर 180033001950 पर सम्पर्क करें। कंट्रोल रूम के शिकायत केंद्र के नम्बर हैं- 0135-2644303; 0135-2664304.

उत्तराखंड सीईओ के अनुसार 8 जनवरी से अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विभिन्न धाराओं के तहत 157 FIR दर्ज कराई गई है।

Related Articles

हिन्दी English