विश्व कप में आज भारत ने पाकिस्तान को हराया लेकिन ये वाली “तस्वीर” वायरल हो गयी, इसलिए…

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली :खेल भावना बनी रहनी चाहिए हमेशा….नफ़रत, जंग, हथियार, जब हमारी दुनिया में इन शब्दों ने खौफ कर रखा है. लेकिन इस बीच एक तस्वीर ऐसी भी आ गयी जो वायरल हो गयी. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. मैदान में ये खिलाड़ी भले ही एक दूसरे के ख़िलाफ़ पूरी ताक़त लगा रही थीं. लेकिन मैच ख़त्म होते ही, सब साथ में मुस्कुराहटें बांटने लगीं. तस्वीर के बीच में मौजूद हैं पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ और उनकी नन्हीं सी बेटी फ़ातिमा. तस्वीर ICC ने जारी की है.

 

Related Articles

हिन्दी English