लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित तृतीय श्री रामलीला महोत्सव का आज गणेश पूजन (मंच एवं शस्त्र पूजन) कार्यक्रम किया गया

रायवाला : लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित तृतीय श्री रामलीला महोत्सव का आज गणेश पूजन (मंच एवं शस्त्र पूजन) कार्यक्रम किया गया ।लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता एवं श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लोक कल्याण समिति एवं श्रीराम भक्तों के सहयोग से पण्डित संजय सेमवाल द्वारा गणेश पूजन (मंच एवं शस्त्र पूजन) विधिविधान से किया गया । नौटियाल ने बताया कि कल 13 अक्टूबर 2024 को होने वाली श्री रामलीला महोत्सव में शिव-पार्वती संवाद, गणेश पूजन, नारद मोह एवं श्रवण लीला का मंचन मुख्य रूप से किया जायेगा ।इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष – गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष- बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव – नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष – मुकेश तिवाड़ी, सदस्य- राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, नवीन चमोली, राम सिंह, निर्देशक महेन्द्र राणा, राजेश जुगलान, गणेश रावत, गोपाल सेमवाल, सौरभ चमोली, राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी,करन सिंह, रोहित, अमित जोशी, आशीष उनियाल, फूल सिंह, सन्नी , सुनील तिवाड़ी, आयुष जोशी, सुभाष, रोहित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।