रायवाला में मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जनप्रतिनिधि सीएलजी मेंबर पीस कमेटी की हुई बैठक पुलिस के साथ

रायवाला : मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रायवाला पर SI कुशाल सिंह रावत द्वारा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सीएलजी मेंबर , पीस कमेटी एवम विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ गोष्ठी/बैठक का आयोजन किया गया. उक्त गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया एवं पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी को कहा गया. मीटिंग में उपस्थित जनप्रतिनिधि, पीस कमेटी एवं विभिन्न समुदाय के लोगों द्वारा पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने हेतू आश्वासन दिया गया।
