चीला रेंज में ट्रैक पर दिखा टाइगर….सैलानियों ने की तस्वीरें कैद…VIDEO देखिये
विडियो देखिये —-टाइगर का —
ऋषिकेश : राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में ट्रैक पर टाइगर दिखा. सैलिनियों ने इस दौरान डरते डरते अपने कमरों में तस्वीरें जरुर कैद की हैं. इस ट्रैक पर टाइगर दिखने से वन विभाग भी खुश है वहीँ सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. टाइगर और सैलिनियों को अपने दीदार करवाएगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. राजा जी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज का यह मामला है. इस ट्रैक पर सैलानियों का एक दल जंगल सफाई के लिए गया हुआ था. ऐसे में अचानक एक पेड़ के पीछे टाइगर छुपा हुआ था. फिर वह आराम से चारों तरफ देखकर ट्रैक पार कर गया. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, काफी समय बाद इस ट्रैक पर टाइगर देखना को मिला है. उम्मीद है सैलानी और आएंगे. टाइगर और दिखाई देगा सैलानियों को.