टिकट मिला तो जगह कबूल नहीं, अब निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव  हाजी मोहम्मद रमजान, पदाधिकारियों का इस्तीफा पटकना शुरू 

ख़बर शेयर करें -

श्रावस्ती : चुनावी खबर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की है. काफी जद्दोजहद के बाद बुधवार देर शाम को आखिरकार समाजवादी पार्टी ने श्रावस्ती के दोनों (भिनगा एवं श्रावस्ती) विधानसभा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। जिसमें 289 भिनगा से पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा को तो 290 श्रावस्ती से बसपा के बागी विधायक असलम राईनी को उम्मीदवार बनाया गया है।

जबकि श्रावस्ती के क़द्दावर नेता पूर्व विधायक एंव पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद रमजान का श्रावस्ती से टिकट काटकर बहराइच जिले के मटेरा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। मटेरा से प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना मिलते हीं हाजी मोहम्मद रमजान पार्टी के निर्णय पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मटेरा से चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया। इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि श्रावस्ती के जनता की पुकार इस बार सिर्फ और सिर्फ रमजान हैं। मैं पिछला चुनाव हारने के बावजूद भी पूरे पांच साल श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र की जानता के बीच में बना रहा हूं। इस दौरान जनता से मिले प्यार और स्नेह का मैं सदैव ऋणी रहूंगा। मैं जनपद वासियों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करुंगा। वहीं सूत्रों की मानें तो हाजी मोहम्मद रमजान श्रावस्ती से निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। जो श्रावस्ती से समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका हीं कहा जायेगा।

ALSO READ:  तीर्थनगरी के संगीत जगत के कलाकार हुए सम्मानित

वहीं दूसरी तरफ हाजी मोहम्मद रमजान को बहराइच जिले की मटेरा सीट पर भेजने की सूचना मिलते हीं जिले के समाजवादी पदाधिकारी दो हिस्सों में बट गए हैं। पार्टी पदाधिकारियों के नाराजगी का आलम यह है कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष ने अपने पूरे कार्यकारिणी के साथ इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। इनके अलावा कई और पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा डालना शुरु कर दिया है। जो समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका होगा।

Related Articles

हिन्दी English