राजाजी के प्रतिबंधित वन क्षेत्र में प्रवेश करने पर तीन युवकों पर एक लाख रुपए जुर्माना

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : जान लीजिये अगर आप वन विभाग द्वारा  प्रतिबंधित इलाके में घुसे और पकडे गए तो जुर्माना देना होगा….ऐसा ही हुआ है तीन युवकों के खिलाफ.   राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज अन्तर्गत गुल्लर पड़ाव पूर्वी बीट गोहरीमाफी ग्रामीण इलाके से सटे प्रतिबन्धित वन क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करते तीन युवकों को गस्त कर रहे वन कर्मियों ने पकड़ा। उनके विरुद्ध पार्क अधिनियम के तहत कार्यवाही कर एक लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। रेंज अधिकारी महेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि बुल्लावाला डोईवाला निवासी मोहम्मद शावेज, गुलफाम और विनय कुमार अपने निजी वाहन से वन क्षेत्र में घुसे थे। रात्रि गश्त कर रहे वनकर्मियों ने उन्हें पकड़ कर और रेंज कार्यालय ले आए। जाँच के उपरान्त आरोपितों के विरुद्ध पार्क अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उन पर एक लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। गस्ती दल में रेंजर महेश प्रसाद सेमवाल, वन दरोगा आशीष गौड़, आरक्षी प्रशान्त रावत व वन कर्मी कर्ण बहादुर थापा शामिल थे।

Related Articles

हिन्दी English