मुनी की रेती इलाके में नीम बीच पर 3 युवक गंगा में डूबे, एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी
दोस्त का जन्म दिन मनाने गए थे 8 युवा नीम बीच पर
ऋषिकेश: थाना मुनिकीरेती इलाके में नीम बीच पर तीन युवक गंगा में डूब गए हैं. तीनों युवक गुमानीवाला के अमित ग्राम के गली नंबर 28 के रहने वाले हैं. तीनों के नाम हैं, वत्सल बिष्ट 18 वर्ष प्रतीक मलेथा 16 वर्ष और आर्यन बंगवाल 17 वर्ष। दरअसल, 8 युवकों में से 3 युवक गंगा में नहाते समय बह गए। सभी जन्म दिन मनाने गए थे वत्सल बिष्ट का नीम बीच पर. वत्सल भी लापता है अभी. वहीं तुरंत SDRF ढालवाला की टीम को सूचना मिली और मौके के लिए इंस्पेक्टर कवींद्र सजवान के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम पहुंची। सर्च अभियान चलाया गया. वही तीनों युवक गुमानीवाला क्षेत्र के अमित ग्राम इलाके के 28 नंबर गली के हैं रहने वाले। गली में लोग आ जा रहे हैं, बार बार पता करने कुछ पता लगा करके लेकिन अभी तक कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है तीनो के बारे में.
अमित ग्राम के स्थानीय पार्षद विपिन पंत का कहना है कि तीनों युवक हमारे क्षेत्र के हैं. फिलहाल SDRF को सफलता हाथ नहीं लगी है. पहले दिन का अभियान रोक दिया है और अन्धेरा होने की वजह से भी. पानी काफी तेज होने की वजह से सर्च अभियान में समस्या आ रही है. कल फिर से सर्च अभियान चलाया जायेगा.