ऋषिकेश : 3 साल की बच्ची गंगा दशहरे के अवसर पर त्रिवेणी घाट पर हुई लापता, पुलिस के जवानों ने मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को 3 साल की बच्ची गंगा दशहरे के अवसर पर त्रिवेणी घाट पर हुई लापता पुलिस के जवानों ने ढूंढ निकाला।

त्रिवेणी घाट पर गंगा दशहरा के पावन पर्व पर आज एक 3 साल की बच्ची अपने परिजनों के पास से अचानक में लापता हो गई। आज काफी संख्या में आज श्रद्धालु यहां पहुंचे थे ।लगभग हजारों की संख्या में सुबह से स्नान कर रहे थे।साथ ही बारिश भी हो रही थी। ऐसे में 3 साल की सोनाली गुप्ता पुत्री साधना गुप्ता स्नान के लिए आयी हुई थी, अपने परिजनों के साथ । अचानक में भीड़ में वह गायब हो गई। बच्ची काले की ढाल ऋषिकेश की रहने वाली है।  पुलिस के जवानों में हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, विनीत कुमार और पूजा उनियल ने तुरंत भीड़ में अनाउंसमेंट कर और साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बच्ची को ढूंढ निकाला। इस बीच ढूंढते खोजते विनीत और पूजा उनियाल को मिली भीड़ के बीच बच्ची। उसके बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया बच्ची को। वहीं परिजनों ने जवानों के त्वरित  कार्रवाई करते हुए उनकी जो मदद की और बच्ची को ढूंढने में जो मदद की उसके लिए उनको धन्यवाद कहा।

Related Articles

हिन्दी English