देहरादून: ये 3 उत्त्तराखण्ड के पुलिस अधिकारी बनेंगे अब IPS

देहरादून। तीन उत्त्तराखण्ड के पुलिस अधिकारी बनेंगे आईपीएस अधिकक़री। आपको बता दें सीनियर पीपीएस अफसरों की डीपीसी की डेट की गई है तय।डीपीसी 26 जून को देहरादून स्थित सचिवालय में होगी।डीपीसी में दिल्ली से भी अधिकारी पहुंच रहे हैं।
जो आईपीएस बनेंगे उनमें 2005 बैच के सीनियर पीपीएस (PPS)अधिकारी प्रमेंद्र सिंह डोभाल बनेंगे IPS. चमोली जिले में बतौर कप्तान तैनात हैं प्रमेंद्र सिंह डोभाल
पीपीएस ममता वोहरा और PPS कमलेश उपाध्याय भी बनेंगी IPS अधिकारी। कमलेश उपाध्याय अभी बतौर एसपी देहात देहरादून में तैनात हैं।