गूगल मैप लगा कर जा रहे थे…अधूरे बने पुल से कार नदी में गिरी, तीन की मौत

ख़बर शेयर करें -
ये गूगल मैप भी जान लेगा है अब !….अधूरे बने पुल से कार गिरी, तीन की मौत.  तीनों के नाम हैं कौशल, विवेक और अमित.  तीनों  एक शादी में गए थे शनिवार रात. शादी से वापसी में ‘गूगल मैप’ लगा लिया. ‘गूगल मैप’ ने आधे बने पुल का रास्ता दिखाया. गाड़ी रफ़्तार से आगे बढ़ी और नीचे गिर गई. तीनों की मौत हो गई. मामला बरेली का है.  बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, गूगल मैप के जरिए रास्ता ढूंढते हुए एक टैक्सी परमिट की कार अधूरे पुल से गिर गई और रामगंगा नदी में जा गिरी. इस हादसे में मैनपुरी के कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित की मौत हो गई.घटना उस समय हुई जब कार सवार लोग गूगल मैप का सहारा लेकर दातागंज की ओर जा रहे थे. गूगल मैप ने उन्हें अधूरे पड़े पुल से गुजरने का रास्ता दिखा दिया, जिसे वे अनजाने में फॉलो कर रहे थे. जैसे ही कार पुल पर पहुंची, वह अचानक नीचे गिर गई और नदी में जा समाई. घटना के बाद जब ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा, तो कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और आसपास खून पड़ा हुआ था.

Related Articles

हिन्दी English