ऋषिकेश : पीजी कॉलेज में “एक घंटा खेल मैदान में…” थीम पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता हुए



ऋषिकेश : दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती के अवसर पर फिट इंडिया के बैनर तले तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम थी “एक घंटा खेल मैदान में”
सर्वप्रथम प्रभारी निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह द्वारा सभी बच्चों को ध्यानचंद के जन्म दिवस पर आशीर्वचन एवं प्रेरणा शब्द प्रदान किया तथा बच्चों को उनकी तरह लगन और मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा पुष्कर गौड द्वारा भी सभी छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षा पर चलने के लिए प्रेरित कर आशीर्वचन दिया इसके उपरांत परिसर में एक वॉलीबॉल महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ड्यूटी में महिला प्रतियोगिता में दो टीमों ने (सरस्वती एवं लक्ष्मीबाई हाउस )एवं पुरुष प्रतियोगिता में चार टीमों ( भगत मालवीय सुभाष एवं आजाद) ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का पहला मैच सरस्वती सदन एवं लक्ष्मीबाई सदन के मध्य हुआ जिसमें सरस्वती सदन ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सरस्वती सदन( कप्तान हिमानी बडोला ) ने लक्ष्मीबाई सदन ( कप्तान तनु जैसी) को 25-23, 22-25 और 13-15 से हराकर जीत दर्ज की
पुरुष मुकाबले में पहला मैच सुभाष एवं भगत सदन के मध्य हुआ जिसमें सुभाष सदन ने 25-23, 25-22 से जीत दर्ज की. दूसरा मुकाबला मालवीय सदन और आजाद सदन के मध्य हुआ जिसमें आजाद सज्जन ने मालवीय सदन को 25-22 25-22 से हराकर जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला सुभाष सदन एवं आजाद सदन के मध्य हुआ जिसमें बेहद संघर्ष पूर्ण मैच में सुभाष सदन ने आजाद सदन को 25-23 25-23 से जीत दर्ज की सुभाष सदन के कप्तान नीरज चौहान आजाद सदन के सार्थक शर्मा भक्त सदन के गौतम कुमार तथा मालवीय सदन के कप्तान निर्मल भट्ट ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. शाम को एक 1600 मीटर की रेस का भी आयोजन किया जा रहा है. तथा इसी कड़ी में दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को योग विभाग में एक योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.