ऋषिकेश: 4 दिन से लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या, भाजपा नेता का बेटा निकला मुख्य आरोपी, तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी उसकी हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार का भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है। (आपको बता दें जहां घटना हुई है वह जिला पौड़ी क्षेत्र में आता है और ऋषिकेश से लगता हुआ इलाका है, घटनास्थल से पौड़ी हेड क्वार्टर लगभग 3 घंटे कम से कम की दूरी है और जबकि ऋषिकेश 15 मिनट लगते हैं और देहरादून जिले में आता है ऋषिकेश)

यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा )भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का खुलासा शुक्रवार को लक्ष्मण झूला पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में रिसोर मालिक पुलकित आर्य और प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

ग्राम श्रीकोट पट्टी नाद लस्यों पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 साल की अंकिता भंडारी की गुमशुदगी के संबंध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर कला में मुकदमा दर्ज हुआ था। डीएम पौड़ी गढ़वाल ने मुकदमा 22 सितंबर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे।

मामला तूल पकड़ता देख लक्ष्मण झूला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया आपको बता दें बीती 19 सितंबर को सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी फिर बीते गुरुवार को यह मामला राजस्व पुलिस यानी कि पटवारी इसमें जांच करता है से नागरिक पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई और इस मामले में अच्छे लोग हिरासत में लिए गए उनसे पूछताछ हुई पुलिस ने रिजोर्ट में उसके बाद ताला जड़ दिया था।

ALSO READ:  राष्ट्रीय खेल..शुभंकर चयन से लेकर खेल वन तक में हरित पहल की छाप उत्तराखंड की ग्रीन गेम्स की पहल की पीएम कर चुके हैं सराहना

आज पुलिस ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी मीडिया को की रिसोर्ट के मालिक को जोकि पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी आर्य नगर हरिद्वार प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। वहीं एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है एक टीम जिला नहर क्षेत्र में भी भेजी गई है।

एसडीआरएफ की टीम ने भी आज जिला नहर में तलाश शुरू की लेकिन अभी कोई सुराग अंकिता का नहीं लग पाया है जिसके इसमें पशुलोक बैराज से लेकर अंत तक नहर में आज खोजबीन करते हुए दिखाई दिए एसडीआरएफ के जवान।

मामले में राजस्व पुलिस से पटवारी विवेक कुमार को शासन ने सस्पेंड कर दिया है परिजनों की मांग है कि राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में काफी देरी की नहीं तो युवती की जान बच सकती थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा डीजीपी अशोक कुमार को कहा है घटना के संबंध में सख्त कार्यवाही करने की लिए साथ ही कहा जिस किसी ने यह जगन ने अपराध किया है उसे हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी पुलिस अपना कार्य कर रही है पीड़िता को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अहम फैसला लिया है राज्य में जितने भी रिजॉर्ट हैं अवैध रूप से जो चल रहे हैं उनकी जांच शुरू की जाएगी।

ALSO READ:  एम्स ऋषिकेश में अब उच्च तकनीकी वाले एंडोवेस्कुलर न्यूरोइंटरवेंशन शुरू...जानें इसके बारे में

शुक्रवार को घटना के बाद जैसे ही आरोपी रिसोर्ट के पास पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी घेर डाली और आरोपियों की पिटाई कर डाली। उनके कपड़े भी फाड़ डाले। साथी रिसोर्ट में भी तोड़फोड़ की है। ग्रामीण काफी गुस्से में दिखाई दिए वही सोशल मीडिया पर भी राज्य भर से अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया दिनभर जारी थी खासतौर पर युवाओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैं लेकिन सभी प्रतिक्रिया अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

हिन्दी English