कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है….सिपाही बना डिप्टी कलेक्टर

हरदोई : खबर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से है. यहाँ एक उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही SDM बन गया है. कहते हैं ज़िंदगी मे कोशिश करने वालों की हार नही होती है. UP के हरदोई में पुलिस विभाग में तैनात सिपाही दीपक सिंह ने UPPSC (उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन) में 20वीं रैंक हासिल की है। पुलिस विभाग में आरक्षी के पद तैनात दीपक सिंह अपनी ड्यूटी के बाद नियमित तौर पर 4 से 5 घंटे पढ़ाई करते थे । हरदोई पुलिस अधीक्षक IPS केसी गोस्वामी ने अपने अधिकारियों के साथ मिलकर बधाई दी…SDM दीपक सिंह को शुभकामनाएं.