मुनि की रेती : होली पर्व को देखते हुए राफ्टिंग व्यवसाइयों को इन 10 बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो होगा पुलिस का अब “ऐक्शन”
यात्रा सीजन व होली को लेकर मुनि की रेती पुलिस द्वारा स्पष्ट निर्देश
मुनि की रेती : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में थाना – मुनि की रेती में दिनाँक 14 -03-2022 को आगामी होली पर्व व यात्रा सीजन के दृष्टिगत राफ्टिंग व्यवसाइयों एवं सीएलजी मेंबर्स की मीटिंग थाना परिसर में ली गई।
सभी उपस्थित व्यक्तियों को होली त्योहार,शांतिपूर्वक व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई व यात्रियों के बढ़ते दबाव के चलते राफ्टिंग व्यवसाइयों को निम्न निर्देशो का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
ये हैं वे 10 बिंदु-
- राफ्टिंग के समय कोई भी यात्री व गाईड मादक पदार्थों का सेवन नही करेगा।
- राफ्ट ले जाने वाले सूमो ,मैक्स आदि वाहन डबल राफ्ट गाड़ी के ऊपर नही रखेंगे।
- सूर्यास्त के बाद कोई भी राफ्ट नदी में नही रहेगी।
- प्रत्येक राफ्ट संचालक प्रशिक्षित गाइड को ही राफ्ट पर भेजेगा।
- वाहनों में निर्धारित यात्रियों को ही लेकर राफ्टिंग के जायेगे ओवरलोडिंग नही करेंगे।
- राफ्टिंग कार्यालय के बाहर किराया सूची प्रदर्शित करेंगे।
- यात्रियों के आने पर ही राफ्ट वाहन को सड़क पर लाएंगे।
- बिना लाइफ जैकेट के कोई राफ्ट पर नही बैठेगा।
- निर्धारित किराये से ज्यादा किराया नही लेंगे।
- सभी राफ्ट संचालक अपने अपने लाइसेंस व राफ्ट की संख्या की जानकारी थाने को उपलब्ध कराएंगे।
मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह ,यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, पर्यटन अधिकारी कुशाल सिंह नेगी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनि की रेती,चौकी प्रभारी तपोवन,कैलाश गेट,ढालवाला, भद्रकाली, शिवपुरी, ब्यासी, व सभासद रामझूला, खराश्रोत, राफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष व राफ्टिंग व्यवसायी उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।यह समय पुलिस के लिए काफी चुनौती का रहता है. जाम भी देखना होता और पर्यटक कोई अप्रिय घटना न कर दें उन पर भी नजर बना के रखनी होती है.
आपको बता दें इससे पहले रितेश शाह ऋषिकेश कोतवाल रह चुके हैं, उनकी पुलसिंग के सभी लोग कायल हैं. बेहद सख्त अधिकारी माने जाते हैं शाह. कार्रवाई करने में देरी नहीं करते हैं. ऐसे में होली के पर्व पर जाम की संभावना अधिक होती है. कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए पुलिस ने एहतियातन सभी को सतर्क कर दिया है और 10 बिंदु बता दिए हैं और उनको फॉलो करने के लिए निर्देश दे दिए हैं.