ऋषिकेश :धामी सरकार का बड़ा फैसला निर्धन परिवारों के लिए…अब राज्य में वृद्धावस्था पेंशन जिनके पुत्र या पौत्र 20 साल से ऊपर हैं उनको भी मिलेगी, ऋषिकेश के पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री के प्रस्ताव पर लगी मुहर

20 बीघा पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री नई नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर मांग की थी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश;: राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार का बड़ा फैसला आया है राज्य के निर्धन लोगों के लिए या कहा जाए आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के लिए। धामी सरकार का यह दीपावली का एक बड़ा गिफ्ट है। इसका श्रेय जाता है ऋषिकेश नगर निगम में बीस बीघा वार्ड 29 से पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री को और नगर निगम ऋषिकेश को।

राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग ने फैसला किया है अब गरीबी रेखा में रहने वाले उन परिवारों को भी वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी जिनका पुत्र/पौत्र 20 वर्ष से ऊपर है। उनको भी अब वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी। यह उन परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है राज्य सरकार ने जो गरीबी में जी रहे हैं और जिनकी आए प्रतिमाह ₹4000 से नीचे है। काफी लंबे समय से इस बात की लोगों के द्वारा मांग उठाई जा रही थी कि जिनके पुत्र या पौत्र 20 वर्ष से ऊपर है उनको भी वृद्धावस्था पेंशन दी जाए क्योंकि उनका आमदनी का कोई जरिया नहीं है और जो वाकई में निर्धन है। उन परिवारों के आय प्रमाण पत्र को देखते हुए सरकार उनको वृद्धावस्था पेंशन लागू करेगी। इसका बकायदा शासनादेश भी 21 तारीख को जारी हो चुका है।

ALSO READ:  संतो के कुंभ प्रयागराज में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री धामी का हुआ सम्मान

इस मामले को लेकर ऋषिकेश में नगर निगम पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री जो कि 20 बीघा वार्ड नंबर 29 के पार्षद हैं उन्होंने नगर निगम में बैठक में ये प्रस्ताव रखा था 29/9/2022 को और ऋषिकेश नगर निगम की तारीफ करनी होगी सभी पार्षदों ने महापौर अनिता ममगाईं की मौजूदगी में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी और प्रस्ताव को राज्य सरकार के अनुमोदन के लिए भेजा गया था। राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव पर विचार विमर्श करने के बाद इस पर मुहर लगा दी गई है और शासनादेश जारी कर दिया है 21 अक्टूबर 2022 को।

यह जानकारी देते हुए पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री ने “नेशनल वाणी” www.nationalvani.com को बताया कि जब उन्हें यह शासनादेश मिला व्हाट्सएप पर उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुर्री का कहना था हजारों परिवार इससे राज्य में लाभान्वित होंगे और मैंने इस प्रस्ताव को 29 सितंबर को बोर्ड बैठक में रखा था। जो अब शासनादेश जारी हुआ है वह तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

ALSO READ:  शिवपुरी :बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के टीम फाइनल में पहुंची, गुरूवार को फाइनल खेला जायेगा

उन्होंने सभी पार्षदों, ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाईं का आभार जताया साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया कि उन्होंने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक फैसला लिया और त्वरित कार्रवाई भी हुई और इस पर शासनादेश भी जारी हो गया। गुर्री का कहना था कि मेरे वार्ड में कम से कम 50 लोग ऐसे हैं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन  यापन कर रहे हैं और ऐसे में मुझे बार-बार वे लोग कह रहे थे कि उनके लिए कुछ किया जाए और आखिरकार अब सरकार ने फैसला लेकर यह एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसका हम स्वागत करते हैं।

Related Articles

हिन्दी English