स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं को पीरियड्स पर इस राज्य ने छुट्टी का ऐलान किया
भुवनेश्वर : अब ओडिशा में महिलाओं को पीरियड्स पर छुट्टी मिलेगी. सरकारी और निजी सेक्टर की महिला कर्मचारियों को महीने में एक दिन की लीव मिलेगी. स्वतंत्रता दिवस पर इसका ऐलान किया गया. उप मुख्ग्य्मंत्री प्रवति परिदा ने यह ऐलान किया. कटक में उन्हूने स्वतत्रता दिवस पर कहा,अबतक मासिक चक्र के दुआरान महिओँ को कोई छुट्टी नहीं मिलती थी. अब हमने फैलसा लिया है एक दिन की छुट्टी दी जाए. महिलायें पीरियड्स के पहले दिन या दूसरे दिन छुट्टी ले सकेंगी. छुट्टी उनके लिए वैकल्पिक होगी. यानी ऑप्शनल. वह खुद चाहेंगी तभी मिलेंगी. फैसला सरकारी के साथ निजी सेक्टर की महिला कर्मियों पर भी लागू होगा. भारत में ओडिशा से पहले बिहार और केरल में ऐसा नियम लागू है. बिहार में दो दिन और केरल में तीन दिन की लीव का नियम है.