ये हकीकत है…केवल “5 रुपये” दीजिये और भोजन की थाली लीजिये ऋषिकेश में अब

यह नेक काम और कोई नहीं बल्कि "लायंस क्लब रॉयल" पांच रुपये में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करा रहा है

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :भूखे को खाना मिल जाए वो भी सिर्फ 5 रुपये में तो क्या कहने…जी हाँ यह सच है और आज से योजना का शुभारम्भ भी हो गया है. भूखे को खाना मिल जाए इससे बड़ी मनाव सेवा और क्या हो सकती है ? सोमवार को ऋषिकेश में छोटी मंडी के सामने या कहें दून चौराहे के पास आपको सिर्फ पांच रुपये देने हैं और भोजन आपको मिलेगा. महापौर अनीता ममगाई ने इस योजना का शुभारंभ किया. यह नेक काम और कोई नहीं बल्कि “लायंस क्लब रॉयल” पांच रुपये में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करा रहा है.तीर्थनगरी में इस तरह की योजना की शरुवात हुई है इसकी सभी ने तारीफ की है. आने वाले दिनों में चार धाम यात्रा भी शुरू होने वाली है. ऐसे में निर्धन तबके के यात्रियों के लिए यह सेवा काफी मददगार साबित होगी. साथ ही कोई भी ब्यक्ति इस सेवा का लाभ ले सकता है. ऐसे में स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट की ऊंची कीमतों से यात्री/श्रद्धालु या पर्यटक से बच सकेगा. सोमवार को लायंस क्लब रॉयल ने हरिद्वार रोड पर छोटी सब्जी मंडी के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया. मेयर अनिता ममगाईं ने गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद को भोजन कराना पुण्य का कार्य है.

ALSO READ:  IDPL GIC में देर रात तोड़फोड़, प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला करने का आरोप

क्लब की यह योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो भोजन के लिये भटकने को मजबूर थे. क्लब के अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि प्रत्येक दिन क्लब के जनसेवार्थ खोले भोजनालय से राजमा-चावल, कढ़ी-चावल, दाल-चावल परोसा जायेगा. आने वाले समय में जरुरतमंदों के लिए शुरू की गई भोजन थाली के मेन्यू में और वृद्धि की जायेगी. इसके लिए पांच रुपये प्रति थाली आपको भुगतान करना होगा और टोकन आपको मिल जायेगा. मौके पर कार्यक्रम संयोजक लविश अग्रवाल, सुशील छाबड़ा, सचिव मंयक अरोड़ा, कोषाध्यक्ष व् मीडिया प्रभारी सुमित चोपड़ा, पंकज चंदानी, राही कपाड़िया, धीरज मखीजा, अभिनव गोयल, अरविंद किंगर, अतुल जैन, प्रतीक कालिया, ललित जिंदल, धीरज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English