लक्ष्मण झूला पुलिस थाना अंतर्गत वेद निकेतन आश्रम से कुछ इस तरह गायब हुई दिल्ली की महिला, फिर मिली ISBT ऋषिकेश

ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक़ आज दिनांक 21 1 2024 को समय 7: 23 बजे मोनिका पत्नी युगल सम्राट निवासी र सर्वोदय एंक्लेव नई दिल्ली द्वारा थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना दी गई की दिनांक 20.01.2024 को समय करीब 15:15 बजे मेरी बहन दिव्या खत्री उम्र करीब 40 वर्ष जो दिमागी हालत से कमजोर है तथा बोल भी नहीं सकती है. वेद निकेतन आश्रम से बिना बताए कहीं चली गई है. सूचना पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज करते हुए प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने लक्ष्मण झूला द्वारा तीन पुलिस टीम में गठित करते हुए गुमशुदा की तलाश की गई. थाना क्षेत्र तथा संभावित स्थानों के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक की गई, तो दिव्या खत्री जानकी पुल पार करते हुए दिखाई दी. पुलिस टीमों द्वारा उक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त फुटेज को फेसबुक सोशल मीडिया पर प्रसारित करते हुए दिव्या खत्री को ऋषिकेश बस अड्डे से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया. गुमशुदा की सकुशल बरामद होने पर परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा धन्यवाद किया गया.
- प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी
- उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह पवार
- उप निरीक्षक दीक्षा सैनी
- अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह
- अपर उप निरीक्षक निजाम अली
- हेड कांस्टेबल रविंद्र भोज
- हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह
- हेड कांस्टेबल सुनील राठी
- हेड कांस्टेबल जल पुलिस रोहित
- कांस्टेबल जल पुलिस रितेश
- महिला कांस्टेबल 492 प्रियंका