मेले में “गुब्बारे” बेच रही थी ये लड़की, किसी ने खींची फोटो वायरल हुई और अब स्टार है

ख़बर शेयर करें -

लड़की का नाम किसबु है, केरल की रहने वाली है. मेले में और सड़क किनारे गुब्बारे बेचकर अपना पेट पाल रही थी. एक फोटोग्राफर की नजर पड़ी और और क्लिक हुई किसबु की फोटो और आज स्टार हो गयी है.

अर्जुन कृषणन नाम के फोटोग्राफर की नजर पड़ी इस लड़की पर. अर्जुन ने अपनी माँ और किसबु की माँ को दिखाई फोटो वे भी हैरान थी. लड़की का नाक, नक्सा, शक्ल  उम्दा…उन्होंने फोटो खींची और थोड़ा मेकअप कर कुछ तस्वीरें खींची और आज स्टार हो गयी है. इंटरनेट पर सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर काफी शानदार लोगों के कमेंट मिल रहे हैं किसबु की तस्वीरों पर. वहीँ किसबु का कहना है ख़ुशी है जो परिणाम आया वह उत्साहित करने वाला था. लेकिन उससे ज्यादा किसी की जिंदगी बदल गयी वह अच्छा लगा. वही मेकओवर रमैया नाम की स्टाइलिस्ट ने किया. अच्छा काम तारीफ.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

Pic Source: Arjun_Krishnan’s Insta Account

Related Articles

हिन्दी English