21 साल की इस अभिनेत्री ने लगाईं फांसी, लाश के पास मिला सुसाइड नोट

ख़बर शेयर करें -

शानुगुप्ता श्रृंजॉय की रिपोर्ट-

एक और युवा अभिनेत्री ने फांसी लगा ली. बंगाली इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है आजकल. बीती शाम यानी बुधबार की श्याम को बंगाली एक्ट्रेस और मॉडल विदिशा डे मजूमदार ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी .विदिशा डे ने मात्र 21 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया. विदिशा का साहव उसके फ़्लैट के अंदर मिला है. फंदे से लटका मिला शव. विदिशा बंगाली इंडस्ट्री का उभरता हुआ चेहरा थी.लोगों को उनकी मौत की खबर ने हैरान कर दिया. बिदिशा के पास से पुलिस को सोसाइड नोट मिला है जिस सोसाइड नॉट से चोकाने बाला खुलासा हुआ है.

दरहसल बिदिशा कोलकाता के नगर बाजार के एक किराये के फ्लैट में रहती थी बिदिशा का शव नगर बाजार के फ्लैट में फंदे से हुआ लटका मिला है. जैसे ही पुलिस को खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुची.तो वहां पुलिस के पहुचते ही उन्होंने विदिशा के फ्लैट का दरबाजा खोला जो अंदर से बंद था. जिसे तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुईं.पुलिस ने तुरंत बिदिशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बीते 4 महीनों से बिदिशा नगर बाजार के फ्लैट में रह रही थी. बही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार से पुलिस को बिदिशा के पास से सोसाइड नोट भी मिला है। तो बही बिदिशा के दोस्तों का कहना है कि बो अपने बॉयफ्रेंड की बजह से डिप्रेसन में थी. बिदिशा की सबसे करीबी दोस्त दिया दास ने बताया है कि बो डिप्रेसन में थी. इसकी बजह बिदिशा का बॉयफ्रेंड अनुभव था जिसकी बिदिशा के अलाबा 3 ओर गर्लफ्रेंड भी थी. बिदिशा आने बॉयफ्रेंड को किसी और लड़की के साथ नही देख सकती थी इसलिये बो डिप्रेसन में थी.

ALSO READ:  इस महीने उत्तराखंड आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

हालांकि पुलिस को बिदिशा के पास से सोसाइड नॉट मिला है जिसमे बिदिशा ने अपने केंसर पीड़ित होने की बात कही है. लेकिन जांच से पता चला है कि विदिशा को कैंसर नही था.पुलिस बिदिशा की आत्महत्या की बजह जानने में जुटी है इसके लिए उनके करीबियों ओर पडोसियों से पुछताछ कर रही है. विदिशा की मौत से कुछ दिन पहले एक और युवा अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली थी.

Related Articles

हिन्दी English