फ्लाईओवर के नीचे युवक युवती के लफड़े में तीसरे युवक ने गोली चला दी, गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
 देहरादून : थाना पटेल नगर का मामला है.   दिनांक 10/06/2025  की रात्रि को चौकी ISBT पर सूचना मिली कि  आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे किसी व्यक्ति ने  फायर कर दिया है तत्काल मौके पर जा कर पुलिस  ने एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे  कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी। पुलिस द्वारा  उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो एक देसी तमंचा बरामद हुआ जिस पर कार्यवाही करते हुए आयुष राठी पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी बिजनौर उत्तरप्रदेश उमड़े 21 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया गया व चौकी ले जाकर पूछताछ करने पर जानकारी हुई उक्त युवक isbt फ्लाईओवर के नीचे खड़ा था वहां एक लड़का और एक लड़की का आपसी बातों को लेकर वाद विवाद हो रहा था, जिसमे ऑटो वाले व आसपास खड़े अन्य लोग लड़की की ओर से बीच बचाव करने लगे। शोर गुल सुनकर आयुष राठी भी मौके पर चला गया और बीच बचाव करने लगा तभी वहां खड़ी भीड़ ने आयुष राठी को लड़के का साथी समझ कर उसके साथ भी वाद विवाद किया व आयुष राठी पर हावी होने लगे जिस पर युवक ने बचाव में अपने पास रखा देसी कट्टा निकाल के हवा में फायर कर दिया।युवक द्वारा केवल हवाई फायर किया गया।पुलिस द्वारा जानकारी पर अज्ञात लड़की लड़की के आपसी विवाद का प्रकरण सामने आया। उपरोक्त अभियुक्त  आयुष राठी को उससे अवैध देसी कट्टा बरामद होने के कारण गिरफ्तार किया गया है।  मौके पर पुलिस जांच में युवक द्वारा किसी लड़की को छेड़ने व बुजुर्ग को गोली लगने  से संबंधित तथ्य की पुष्टि नहीं हुई। मात्र भागदौड में हल्की चोट मेडिकल में आयी है l
ALSO READ:  ऋषिकेश नगर निगम की टीमें पहुंची अलग अलग वार्ड में लोगों की समस्या का निराकरण करने

Related Articles

हिन्दी English