सहारनपुर की पटाखा फैक्टरी में दो साल में तीसरा धमाका, ग्राम सतपुरा में हुआ धमाका, 8 मजदूर झुलसे

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर : तहसील क्षेत्र के ग्राम सतपुरा स्थित एक पटाखा फैक्टरी में सुबह हुए विस्फोट के चलते भगदड़ मच गयी जिसमें आठ लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतू फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहाँ से दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेन्टर रैफर कर दिया हैं। आपको बतादे कि मंगलवार को सुबह लगभग 7:00 बजे बेहट तहसील के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सतपुरा स्थित हरियाणा के पानीपत निवासी अमित कुमार जय बालाजी पटाखा फैक्ट्री चलाते हैं जिस में अचानक विस्फोट हो गया विस्फोट इतना भयंकर था की फैक्ट्री के गोदाम की पत्थर से बनी छत के परखच्चे उड़ गए धमाका होते ही सुबह की शिफ्ट में काम कर रहे लगभग 8 लोगों में भगदड़ मच गई भगदड़ में आठों मजदूर घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से दो मजदूर सोनू और नितिन की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

फायर ब्रिगेड एवं फोरेंसिंक टीम पहुंची-
फैक्टरी में हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग भी एकत्र हो गए आग बुझाने के लिए बाल्टी में पानी लेकर कोशिश की गई घटना की सूचना मिलते ही बिहारीगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लगभग 1 घंटे तक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु अभी फैक्ट्री की आग बुझाने का प्रयास जारी था मौके पर दमकल विभाग के चीफ ऑफिसर तेजवीर सिंह और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई विस्फोट होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है जबकि माना जा रहा है कि फैक्ट्री में विस्फोट शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है हल्का लेखपाल सचिन कुमार का कहना है कि जिस जगह पर विस्फोट हुआ है उस गोदाम की छत पे पत्थर की बनी हुई थी जो चकनाचूर हो गई है उक्त फैक्ट्री में विस्फोट होने की यह तीसरी घटना है।

ALSO READ:  रुद्रपुर नगर निगम वार्ड प्रत्याशी लिस्ट भाजपा की देखिये

दो साल में विस्फोट की तीसरी घटना-
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सतपुरा स्थित जय बालाजी पटाखा फैक्ट्री में इससे पूर्व भी 30 अक्टूबर 2020 में धमाका हुआ था जबरदस्त हुए विस्फोट में फैक्ट्री की छत उड़ गई थी तथा मां काम कर रहे लगभग डेढ़ सौ लोगों में भगदड़ मच गई थी आग की चपेट में आने से 10 लोग झुलस गए थे तथा तीन की हालत गंभीर हो गई थी फैक्ट्री मालिक जान बचाकर भाग निकले थे डीएम ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश भी दिए थे अभी जांच भी पूरी नहीं हुई थी कि दूसरा विस्फोट 15 जनवरी 2022 को हो गया था हादसे के समय फैक्ट्री में लगभग शो मजदूर काम कर रहे थे अधिकतर मजदूर फैक्ट्री से बाहर निकल गए थे परंतु 8 मजदूर झुलस गए थे आग लगने का कारण तब भी शॉर्ट सर्किट होना ही बताया गया उस समय भी विस्फोट इतना जबरदस्त था की फैक्ट्री की दीवार टूट गई थी।

ALSO READ:  भाजपा की नगर पालिका व नगर पंचायत के वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई

मंगलवार सुबह हुए विस्फोट के संबंध में बिहारीगढ़ थाना प्रभारी मनोज चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 2 मजदूर घायल हुए हैं जो आग में झुलसने से नहीं बल्कि धमाके में फैक्ट्री का मलवा उड़ने से घायल हुए दोनों घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।

Related Articles

हिन्दी English