श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में नंदी फाउंडेशन ग्रुप के द्वारा 6 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण का तीसरा दिन

ऋषिकेश : श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर के मेंटरिंग एंड काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में अंग्रेजी एवं इतिहास विभाग द्वारा महिंद्रा राइस नंदी फाउंडेशन के सौजन्य से लगभग 50 प्रशिक्षणार्थियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया. इन तीन दिनों में उन्होंने जीवन कौशल, मैं अनूठा हूं, व्यक्तित्व विकास एवं व्यावसायिक सौंदर्य, सामाजिक कौशल, लक्ष्य का निर्धारण एवं उन्हें पूरा करना, समय प्रबंधन, रोजगार के लिए आवेदन करना, स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन का महत्व आदि विषयों पर ऑडियो वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया. इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया इसमें कार्यक्रम की संयोजक डॉ पारूल मिश्रा एवं आयोजक सचिव प्रोफेसर संगीता मिश्रा एवम डॉ एस के कुडियाल भी उपस्थित रहे।